पांच दिवसीय स्वरोजगार जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : आत्मा भागलपुर की ओर से व्यवसायिक बकरी पालन विषय पर आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को संयुक्त कृषि निदेशक अरुण कुमार, आत्मा भागलपुर के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह एवं मुख्य प्रशिक्षक सह निदेशक संतोष कुमार की मौजूदगी में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि बकरी पालन के माध्यम से किसानों को स्वरोजगार मिलेगा और सरकार ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है। इस दौरान सभी प्रखंडों से चयनित कूल 186 प्रगतिशील महिला और पुरुष किसानों को प्रशिक्षण देते हुए किसान हितकारी योजनाओं के बारे में पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार एवं सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने विस्तारपूर्वक बताया । साथ ही इस दौरान ऋण उपलब्ध कराने से संबंधित जानकारी भी दी गई। मौके पर कृषि विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी और किसान मौजूद रहे।