पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिले में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : सामाजिक संस्था नागरिक विकास समिति के दक्षिणी क्षेत्र इकाई की ओर से रविवार को कुतुबगंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने आम, लीची, अशोक, नारियल एवं नींबू का पौधा लगाया और लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया। वहीं सलाहकार रमन कर्ण एवं अध्यक्ष जियाउर रहमान ने आम लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि समाज के लोगों को पर्यावरण के समस्या की गंभीरता को समझना चाहिए। साथ ही कहा कि समाज के प्रत्येक नागरिकों को पांच-पांच वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए। इसके अलावा सरकार एवं प्रशासन से वातावरण में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की बात कही। इस अवसर पर कृष्णा साह, अंजनी देवी, सत्यनारायण प्रसाद, शंकर मोदी समेत संस्था के कई सदस्य मौजूद रहे। वहीं हॉप्स एंड ड्रीम्स संस्था की ओर से रविवार को घोघा रेलवे स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कोरोना संक्रमण काल में दिवंगत हुए कई लोगों के नाम से संस्था के सदस्यों ने स्वास्थ्य और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार का वृक्ष लगाया, जिसमें अशोक, पीपल, महोगनी, बरगद, हरसिंगार समेत कई प्रकार के पौधे शामिल हैं।