
रिपोर्ट – मांगन मुखिया
सिल्क टीवी/कटिहार(बिहार) : कटिहार जिले के अंतर्गत कोढा़ प्रखंड क्षेत्र के चेथरियापीर आईटीबीपी केम्प के बैनर तले गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान में 48 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस हिमाद्री पुरम के अधिकारी से लेकर जवान तक पूरे मनोयोग के साथ जुटे हुए दिखे।
सोमवार को आइटीबीपी हिमाद्री पुरम कैंप सिशिया के सेनानी थौदाम सनामतुम मलंग ने जिप सदस्य वकील दास के साथ मूसापुर गांव में फलदार पौधे रोपण कर आम जनों से अपील कर कहा कि इस अभियान में सभी को हिस्सा लेना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण राष्ट्रहित के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 48 वीं वाहिनी को 13000 पौधा लगाने का लक्ष्य दिया गया है ,जिसमें अब तक जवानों के साथ मिलकर लगभग 6000 पौधा हमलोगों ने लगा दिया है । वही सोमवार को कुल 750 पौधा आइटीबीपी के जवानों ने लगाकर कहा कि सितंबर माह तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। पौधरोपण अभियान में द्वितीय कमान दुष्यंत राज जायसवाल, उप सेनानी कमलजीत सिंह, उप सेनानी प्रदीप गुलेरिया ,सहायक सेनानी फैजान सुल्तान सिद्धकी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ गिले भूटिया, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ रितु शर्मा ,सहायक सेनानी अभिषेक कुमार, सहायक सेनानी डॉ सुनील कुमार, सूबेदार मेजर अनुज रावत ,विनोद कुमार,वीरेंद्र पांडे, यशवंत किशोर सहित दर्जनों महिला-पुरुष जवान मौजूद रहें।