All News
पप्पू यादव को बिना शर्त रिहा करे सरकार

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ):जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद एक ओर जहां कार्यकर्ताओं में भारी उबाल है, वहीं पार्टी के आदेश पर कार्यकर्ता धरना- प्रदर्शन और उपवास पर बैठ रहें हैं। शनिवार को भागलपुर के कचहरी चौक पर जन अधिकार पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने धरना देकर पप्पू यादव को बिना शर्त रिहा करने की मांग की। जाप के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार अपनी नाकामी छुपानें के लिए एक साजिश के तहत पूर्व सांसद को गिरफ्तार किया है। जबकी पप्पू यादव अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद करते हैं। मौके पर जिला परिषद सदस्य शबाना आजमी,गौरव चौबे, रवि आनंद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।