
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/भागलपुर :नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनरचक में एक पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। जिसके बाद रविवार की सुबह मृत महिला के पति की निशानदेही पर परबत्ता पुलिस ने महिला के शव को कुएं से बाहर निकला। मृतक महिला की पहचान गोनरचक निवासी सर्वेश मंडल की 30 वर्षीय पत्नी नीलम भारती के रूप में हुई है। इधर पुलिस ने मृतका के पति सर्वेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया। वहीं जांच के दौरान यह बात सामने आ रही है कि नीलम की हत्या करंट लगाकर की गई है. जबकि पुलिस ने शव के पंचनामा में पिटाई के बाद नीलम के जख्मी हो जाने और फिर उसकी मौत हो जाने की आशंका व्यक्त की है। बताया गया की नीलम भारती सर्वेश मंडल की पहली पत्नी थी जो 3 नवंबर को होने वाले छठे चरण के पंचायत चुनाव में खगरा पंचायत के वार्ड 6 से वार्ड सदस्य पद पर दावेदार भी थी। घटना के बाद महिला के पिता कटिहार के फलका थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर दियारा निवासी होमगार्ड जवान अर्जुन मंडल ने मृत महिला के पति सर्वेश मंडल, सबौर बाबूपुर निवासी एमपी यादव, चांदनी देवी, भांजा सिंटू यादव, भैसुर अखिलेश मंडल, सास इलायची देवी, सौत काजल देवी को नामजद किया है। मृतका के पिता का आरोप है कि वार्ड सदस्य पद पर नीलम का नामांकन करवाने के बाद सर्वेश उनसे एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। और नहीं देने पर उसने अपने परिजनों के साथ मिल कर नीलम की हत्या कर दी। पुलिस की माने तो सर्वेश मंडल ने पूरे मामले को दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन देर रात ही पुलिस ने सर्वेश को हिरासत में ले लिया। और पुलिस के काफी फटकारने के बाद सर्वेश ने हत्या को लेकर पूरी कहानी बयान की। पुलिस से जानकारी मिली है कि सर्वेश ने एक तरफ नीलम की हत्या कर उसके शव को एक बोरी में बंद कर कुएं में छिपा दिया तो दूसरी तरफ अपने दोनों बच्चों को एक संबंधी के यहां शनिवार को देर शाम ही मुंगेर भेज दिया था। पुरे मामले को लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि घटना के बाद ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और शव को बरामद करने के साथ-साथ मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कहा कि पुलिस मामले कि बारीकी से जांच कर रही है, इस हत्या में जो भी आरोपी पाए जायेंगे सभी पर कार्यवाही की जाएगी।