रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के मोमिन टोला में एक महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम बीबी निशी है। बताया जा रहा है कि निशी का पति शारुक उसे दहेज के लिए रोज प्रताड़ित करता था। साथ ही धमकी देता था कि पिता से पैसे मांग कर लाओ नहीं तो दूसरी शादी कर लूंगा।

मृतिका के पिता सलाम अंसारी ने कहा कि करीब दो साल पहले उनकी बेटी बीबी निशी से पड़ोसी मोहम्मद रब्बानी के पुत्र शारुक ने प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद शारुक उसपर दहेज के लिए दबाव बनाने लगा। परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज लोभियों ने उनकी बेटी को खुदकुशी करने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं मृतिका के पिता सलाम अंसारी ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

ऐसे में वह दहेज कहां से लाकर देता। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि दहेज नहीं मिलने के कारण शारूक और उनके घरवालों ने निशी को मायके में छोड़ कर लगातार दहेज के तंग कर रहा था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही हबीबपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।