भागलपुर
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा गया राहत सामग्री

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : पंजाब नेशनल बैंक भागलपुर मंडल कार्यालय की ओर से सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई। वहीं बैंक के मंडल प्रमुख सुधांशु भूषण, ऋण केन्द्र प्रमुख राजनाथ सिंह और अन्य अधिकारियों ने उच्च विद्यालय सबौर में शरण लिए हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर राशन बांटा।

इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि पीएनबी बाढ़ की त्रासदी में बाढ़ पीड़ितों के साथ है। मौके पर सर्किल ऑफिसर रमाशंकर, दीपक कर्ण, राजकुमार समेत कई कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे।