रिपोर्ट- राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी/पीरपैंती (बिहार): भागलपुर पीरपैंती प्रखंड के गोखला मिशन ग्राउंड में सार्थी ट्रस्ट की ओर से पंचायत स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भागलपुर सांसद अजय मंडल, लोक गायिका अनिता सुमन,कहलगांव विधायक पवन यादव, पीरपैंती के पूर्व विधायक अमन पासवान एवं आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के सदस्यों ने अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर किया। इस दौरान मैट्रिक और इंटर के वार्षिक परीक्षा में प्रथम एवं दुतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुये छात्र-छात्राओं के बीच पारितोषिक का वितरण किया गया।

साथ ही सार्थी ट्रस्ट के उद्देश्य पर भी चर्चाकी गई। सम्मान समारोह में थाना प्रभारी मो कमाल, भाजपा दक्षिणी अध्यक्ष निशांत कुमार पांडेय ,ऋषिकेश सिंह ,विवेकानंद गुप्ता, रंजीत साह , बिटटू गुप्ता सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।