पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़….

रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी, कहलगांव भागलपुर : सन्हौला के बारी आदर्श इंटरस्त्रीय उच्य विद्यालय में सोमवार को अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल सन्हौला के कुल 10 पंचायतों के लिए अलग अलग काउंटर बनाकर कूल 19 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई है। इस दौरान मेघा सूची के अनुसार अभ्यर्थियों की कॉन्सिलिंग हुई। बताया जाता है कि फाजिलपुर सकरामा पंचायत में पांच, ताडर पंचायत में दो और सिलहन खजुरिया, तेलोन्धा, अमडण्डा, बडीनाकी, बोड़ा पाठकडीह पंचायत के एक एक अभ्यर्थियों ने कॉन्सिलिंग में हिस्सा लिया। वही अमडीहा पंचायत में उर्दू शिक्षक में चार और सामान्य वर्ग में एक अभ्यर्थी ने काउंसलिंग कराया। इधर काउंसलिंग कैंप में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए BDO चंद्रिका कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजेश्वर कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी निर्दोष कुमार एवं सन्हौला पुलिस की तैनाती की गई थी। अमडीहा पंचायत में सामान्य सीट पर काउंसलिंग के लिए एक ही पद पर तीन अभ्यर्थी दबाव बना रहे थे, जबकि मेधा सूची में तीनो में से ऊपर नाम वाले अभ्यर्थी की काउंसलिंग की गई।