
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है| इसी कड़ी में हबीबपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है| मिली जानकारी के अनुसार हबीबपुर पुलिस ने बुधवार को दोपहर में करीब 1 बजे गोपनीय सूचना के आधार पर बायपास के समीप कुंदन होटल में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सरदारपुर निवासी कामेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र कुंदन कुमार को हथियार के साथ दबोच लिया है|
वहीं पुलिस ने गिरफ्तार कुंदन के पास से एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन में लोडेड 4 गोली बरामद किया है| वहीं इस बारे में गिरफ्तार कुंदन कुमार ने बताया की किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके होटल में हथियार छिपाकर रख दिया था| लेकिन इसकी जानकारी उन लोगों को भी नहीं थी| इसी क्रम में हबीबपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया|
यहां आपको बता दें कि भागलपुर में दूसरे चरण में 29 सितम्बर से पंचायत चुनाव का शुभारंभ होगा| बकायदा इसके लिए 7 सितम्बर से नामांकन भी होना है| ऐसे में इस तरह हथियार बरामद होना काफी अहम है| लेकिन जिस तरह से गोपनीय सूचना के आधार में हबीबपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस चुनाव को लेकर कितना अधिक सजग है|