
रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जगदीशपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को मुखिया पद के लिए विभिन्न पंचायतों से कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

जिसमें खीरी बांध पंचायत से निवर्तमान मुखिया अजय राय, जगदीशपुर पंचायत से लालमति देबी, भवानीपुर देसरी पंचायत से निवर्तमान मुखिया अशोक साह, चांदपुर पंचायत की निवर्तमान मुखिया माया देवी, एवं शालू देवी, पुरैनीटोला सोनू चौक से निवर्तमान मुखिया रूबी देवी, शाहजंगी पंचायत से शबाना खातून, इमामपुर पंचायत से नीलुफर साईन, बैजानी से ब्रह्मदेव पासवान समेत अन्य प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया ।

वहीं सरपंच पद के लिए कुल 8 प्रत्याशियों ने जबकि पंचायत समिति पद के लिए 15 प्रत्याशियों ने, वार्ड सदस्य के लिए 92 प्रत्याशियों ने एवं पंच के लिए 16 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा l बता दें की बुद्धवार को कुल मिलाकर 145 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा l