रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी जगदीशपुर भागलपुर : जगदीशपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन कुल 432 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मुखिया पद के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें जगदीशपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रूबी देवी, भवानीपुर देसरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुजीत मंडल एवं कैलाश मंडल ने पर्चा भरा,

जबकि सैनो पंचायत से मुखिया प्रत्याशी त्रिभुवन शाह एवं रितेश मंडल ने, और चांदपुर पंचायत से मुन्नी देवी, विनीता चौधरी एवं रंजीता देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं पुरानी उत्तरी से आमना खातून, फरहाना जमाल, असगरी खातून और पुरानी दक्षिणी से मो. शाहबाज अंसारी, पुरैनी टोला सोनू चक से रेखा देवी एवं रेनू देवी के अलावा शाहजंगी से सम्यारा परवीन, इमामपुर से जाहिदा खातून एवं कना लैला नाज ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

इधर जमनी से राजेश पासवान एवं चांद आलम, सन्हौली से ज्ञान वर्धन झा, बैजानी से सरवन कुमार, शंकर चौधरी, अरविंद यादव, मुस्तकीम, मिथिलेश महलदार, कुमार कृष्णानंद एवं ललन यादव ने नामांकन पर्चा भरा। वही सरपंच पद के लिए 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। पंचायत समिति सदस्य के लिए 31 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 288 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। साथ ही पंच पद के लिए 69 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।