
रिपोर्ट – राकेश कुमार अकेला
सिल्क टीवी/जगदीशपुर, भागलपुर : बिहार पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले के जगदीशपुर प्रखंड में चुनाव होना है, जिसको लेकर अलग अलग पद के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा भरने का सिलसिला शुरू हो गया। नॉमिनेशन के पहले दिन जगदीशपुर पंचायत के पंचायत समिति प्रत्याशी के रूप में माला देवी ने पर्चा दाखिल किया, जबकि सन्होली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के रूप में अशोक साह ने पर्चा दाखिल कर चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा भी किया। इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए, जबकि इस दौरान काफी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक भी दिखाई दिए। इसी के साथ इलाके में जनसम्पर्क और चुनावी गहमी भी काफी बढ़ गई है।