रिपोर्ट- सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): आठवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के आज दूसरे दिन भी नाथनगर प्रखंड परिसर में काफी गहमा गहमी रही।वहीं नाथनगर प्रखंड के रामपुर खुर्द पंचायत से पप्पू ताँती ने मुखिया और गौराचोकी पंचायत से डॉ प्रशांत कुमार ने आज नामांकन दाखिल किया।

वहीं रामपुर खुर्द पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद पप्पू तांती ने कहा कि जनता का काफी प्यार व समर्थन मिला,पूर्व में भी मैंने सरपंच पद पर रहते हुए पंचायत वासियों के समस्याओं का समाधान किया है जिसकी वजह से आज मुझे जनता का काफी समर्थन मिल रहा है |

वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व के मुखिया के द्वारा पंचायत में किसी भी प्रकार का विकास नहीं किया गया है,जनता मुझे मौका देगी तो अपने पंचायत का एक अलग तरीके से विकास करूंगा, हरेक तबके के लोगों को सम्मान मिलेगा।

वहीं गौरा चौकी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि जनता का काफी समर्थन मिल रहा है,मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि अगर जनता मुझे फिर से मौका देती है तो हर वर्ग के लोगों का विकास होगा।

उन्होंने कहा कि मैंने पूर्व में भी पंचायत समिति के पद पर रहते हुए क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान किया।