नामांकन प्रक्रिया में शामिल कर्मियों व थानेदारों को दिए विशेष दिशा-निर्देश
रिपोर्ट- सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आठवें चरण में जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए आगामी 24 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर प्रत्याशियों द्वारा एनआर कटवाने की प्रक्रिया बीते एक सप्ताह से प्रखंड कार्यालय में शुरू हो गई है। वहीं, आगामी 21 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस मद्देनजर चुनाव एवं नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था संधारण एवं सूक्ष्मता से चुनावी प्रक्रिया संपन्न करने हेतु सोमवार दिन के करीब 12 बजे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया के नेतृत्व में नाथनगर प्रखंड कार्यालय के ट्राइसेम भवन में बैठक हुई। इस दौरान इवीएम कमिशनिंग एवं नॉमिनेशन ड्यूटी में लगाए गए मतदान कर्मियों एवं नाथनगर, मधुसूदनपुर व कजरैली थानाध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम व एसएसपी ने प्रखंड क्षेत्र में तीनों थानेदारों को मतदान के दिन अपने-अपने थाना क्षेत्र में विशेष कर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया। वहीं, नामांकन पर्चा दाखिल करने के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिए गए। डीएम ने बीडीओ अंतिमा कुमारी को निर्देश दिया कि नामांकन के बनाए गए कुल 23 काउंटरों पर नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहीं, अंचलाधिकारी स्मिता झा को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने एवं किसी प्रकार विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एसएसपी ने सभी थानेदारों 107 की कार्रवाई पूरी तरह सुनिश्चित करने एवं आग्नेयास्त्र का शत-प्रतिशत सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सदर एसडीओ मृत्युंजय कुमार व डीआरडीए निदेशक प्रमोद पांडेय द्वारा नामांकन एवं इवीएम कमिशनिंग ड्यूटी में लगाए गए कर्मियों को टीवी व प्रोजेक्टर के जरिए प्रशिक्षण देते हुए संबंधित कार्य को पारदर्शिता व बारीकी से निष्पादित करने कहा गया।