पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी, डीएम ने दी जानकारी, बुधवार को जगदीशपुर में होगा मतदान….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा/ ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : जिला प्रशासन द्वारा आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। दरअसल 29 सितंबर को जिले के जगदीशपुर प्रखंड में चुनाव होना है। इसको लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव से सम्बंधित जानकारी दी। डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी की जा चुकी है, जिसमें 4 पदों पर ईवीएम एवं 2 पदों के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 2 अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहेंगे, जिससे ईवीएम में किसी तरह की गड़बड़ी एवं पोलिंग के वक्त अन्य व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखा जा सके। जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह बताया कि 13 हज़ार से अधिक लोगों पर धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया गया है।

जिसमें 3 हज़ार 159 लोगों से बांड भराया गया है। साथ ही शस्त्रों का सत्यापन कार्य भी 90 प्रतिशत से अधिक कर लिया गया है। डीएम ने कहा कि जिन लोगों ने अब तक शस्त्र जमा नहीं किया है, उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा। जबकि क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत चुनाव को प्रभावित करने वाले डेढ़ सौ लोगों पर सीसीए लगाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल को लेकर चुनाव के वक्त सभी पोलिंग बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम सुनरत कुमार सेन ने कहा कि जिन मतदाताओं ने कोविड टीकाकरण नहीं करवाया है वो कोविड वैक्सीन का डोज भी मतदान केंद्र पर ले सकेंगे। इसके अलावा मतगणना को लेकर डीएम ने बताया कि सभी प्रखंडों का जिला स्तर से एक मतगणना केंद्र बनाया जाना है, जिसमें भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय को चयनित किया गया. उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर डीडीसी के अलावा कई नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।