
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका (बिहार) : बाँका के अमरपुर प्रखंड भरको पंचायत के मुखिया सह सक्रिय आर0टी0आई0 कार्यकर्ता प्रवीण झा की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी है।बाइक सवार मुखिया प्रवीण झा भरको से जनसंपर्क कर अपने घर बाजा लौट रहे थे इसी बीच भरको के ही राजीव चौधरी के बोलेरो की चपेट में आने से घटना घटी।घटना के बाद बोलेरो चालक भाग रहा था पर ग्रामीणों ने सिमरा पूल से बोलेरो को पकड़ लिया।

घटना के बाद से पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य का रोते-रोते बुरा हाल है।मुखिया के पिता भूपेंद्र झा ने पुत्र की हत्या करने का आरोप पंचायत के ही जनवितरण दुकानदार राजीव चौधरी पर लगाया है।।उन्होंने बताया कि मेरा बेटा मुखिया के नाते जनवितरण के लाभुकों के पक्ष में जनवितरण दुकानदार से अनबन हुई थी।

इस कारन दो बार जनवितरण दुकानदार का लाइसेंस भी रद्द हुआ था उसी खुन्नस में बेटे की हत्या की बात कही जा रही हैं।वहीं घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कुछ भी बोलने से बचती रही और परिजन के बयान के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।