पंचायती राज मंत्री ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की ली जानकारी

दीपक कुमार सुल्तानगंज/भागलपुर: बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने सुल्तानगंज पहुंचे। जहां उनका स्वागत भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी ने अंग वस्त्र देकर किया। वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे मंत्री सम्राट चौधरी ने सबसे पहले रेफरल अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर और हेल्थ मैनेजर से परिचय प्राप्त कर हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। जिसके बाद मंत्री ने हर हाल में अस्पताल आनेवाले मरीजों का उचित इलाज करने और तमाम कमियों को दूर करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नेताओं ने मंत्री से रेफरल अस्पताल में सुविधाओं को और बढ़ाने की मांग की। जिस पर सम्राट चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन चंदन कुमार को मरीजों की जरुरत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि अस्पताल आनेवाले मरीजों का इलाज सुनिश्चित किया जाए, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.साथ ही कहा कि इलाज या ड्यूटी कोताही करने की शिकायत मिलने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर निरीक्षण के बाद पंचायती राज मंत्री ने रेफरल अस्पताल पर मरीजों का अत्यधिक लोड होने और लोगों की सुविधा को देखते हुए सुल्तानगंज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की। इसके अलावा तत्काल अस्पताल प्रबंधन को 10 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ नेबुलाइजर उपलब्ध कराने की बात कही। जबकि इसके अलावा मंत्री ने सुल्तानगंज में डॉक्टरों के रिक्त पद को लेकर जल्द ही नियुक्ति करने और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 30 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने की भी बात कही।
हालांकि निरीक्षण के दौरान मंत्री जी अस्पताल प्रभारी को ढूंढते रह गए, लेकिन बावजूद इसके अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उषा कुमारी गायब रही। जिसपर मंत्री ने नाराजगी भी जताई। मौके पर सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, भाजपा जिला प्रवक्ता विकास कुमार, नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी, युवा अध्यक्ष चंदन कुमार समेत अस्पताल के कई चिकित्सक, कर्मी और पदाधिकारी मौजूद रहे।