
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जिले में परिवहन नियम को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं शहर में यातायात नियम की अनदेखी कर नो पार्किंग जोन में बाइक खड़ी करने वालों की अब खैर नहीं है। एसएसपी निताशा गुड़िया की पहल पर पुलिस मुख्यालय ने नो पार्किंग जोन में खड़ी बाइक को उठा कर ले जाने के लिए दो मिनी क्रेन भागलपुर को मुहैया करा दिया है। शनिवार को यातायात पुलिस की ओर से शहर के खलीफाबाग चौक के समीप लापरवाह और यातायात नियम की अनदेखी कर बाइक खड़ी करने वाले बाईक चालकों की बाईक को क्रेन से उठाकर थाना ले जाया गया। यातायात प्रभारी रवींद्र महतो ने बताया कि अभियान के पहले दिन एक दर्जन से अधिक बाईक को जब्त कर चालान काटा गया। हालांकि इस दौरान पुलिस और पब्लिक में कहासुनी भी होती रही। गौरतलब हो कि अतिक्रमण का दंश झेल रहे सिल्क सिटी में स्टेशन को छोड़कर कहीं भी पार्किंग स्थल नहीं है। जिसके कारण यातायात नियम का सख्ती से पालन कराना पुलिस के लिए चुनौती बनी रहती है।