भागलपुर
नोनसर में एक ही परिवार के दो सदस्य ने BPSC की परीक्षा में मारी बाज़ी..

रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी, सुल्तानगंज भागलपुर : भागलपुर सुल्तानगंज के नोनसर गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह के पुत्र मनिष भारद्वाज ने 64 वीं बीपीएससी परीक्षा मे अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित होकर गांव का नाम रोशन किया हैं। वहीं दुसरी ओर मिथलेश सिंह की पुत्र वधु राजबाला सिंह भी बीपीएससी परिक्षा पास कर सप्लाई इस्पेक्टर के पद पर चयनित हुई । इस दौरान चयनित मनीष भारद्वाज ने सफलता का श्रेय अपने परिवार वालों को दिया । बता दें की मनीष ने तिलकामांझी विश्व विद्यालय से बीएससी स्नातक की पढाई की है। इधर मिथलेश कुमार सिंह समेत पुरे गॉव वासी पुत्र एवं पुत्र वधु की सफलता पर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।