नेशनल डॉक्टर्स डे : पीएम ने डॉक्टरों का जताया आभार, बोले कोरोना काल में चिकित्सकों की सेवा बेमिसाल….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : देश में एक जुलाई को प्रत्येक वर्ष नेशनल डॉक्टर डे मनाया जाता है। यह दिन समाज में डॉक्टरों के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है। हिन्दुस्तान में डॉक्टर को धरती के भगवान् का दर्जा दिया जाता है। गौरतलब हो कि एक जुलाई को देश के महान डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि मनाई जाती है। इसी को लेकर केंद्र सरकार ने वर्ष 1991 में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाने की शुरुआत की थी। इधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी, और कोरोना महामारी में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। PM ने कहा कि कोरोना संकट के बीच डॉक्टरों का सहयोग सराहनीय है। प्रधानमंत्री ने चिकित्सा बिरादरी को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ बी. सी. रॉय की स्मृति में मनाया जाने वाला ये दिन हमारे डॉक्टर और मेडिकल फ्रेटर्निटी के उच्चतम आदर्शों का प्रतीक है। पीएम ने 130 करोड़ देशवासियों की ओर से सभी चिकित्सकों को नेशनल डॉक्टर्स डे पर शुभकामनाएं दी। साथ ही कोरोना काल में जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में जान गंवा चुके, चिकित्सकों के प्रति शोक संवेदना भी व्यक्त की।