राजनीति
नेता प्रतिपक्ष के आह्वान पर राजद नेताओं ने निकाला विरोध जुलूस…

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया(बिहार) : राष्ट्रीय जनता दल जिला नवगछिया स्थित राजद कार्यालय से रविवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान के बाद राजद के नेताओं ने बढ़ते महगाई, पेट्रोल डीजल के दाम, गैस के बढ़ते दाम को लेकर विशाल विरोध जुलूस निकाला. विरोध जुलूस में राजद नेता के द्वारा बैलगाड़ी पर बैठ कर, साइकिल कि सवारी, पैदल चल कर विरोध मार्च शुरू किया गया. जो नवगछिया मख्खातकिया से होते हुए महराज जी चौक, वैशाली चौक होते हुए नवगछिया स्टेशन गोलंबर पहुंची. जहां पर कार्यक्रम का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान और राजद प्रत्याशी शैलेश यादव ने किया. स्टेशन गोलंबर पर पुतला दहन करने के बाद क्या बोले राजद प्रत्याशी आइए जानते हैं.