
रिपोर्ट – अंजनी कश्यप/ इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार) : भागलपुर के पुलिस जिला नौगछिया अंतर्गत करेंट लगने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, धायल बच्चा मकंदपुर गांव निवासी मुन्नी मंडल का 14वर्षीय नाती करण कुमार का बताया जा रहा है, वहीं घटना को लेकर परिजनों का कहना है की करण बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इक दिवसीय दौरे को देखने गया था, कार्यक्रम के समापन के बाद इक बिजली के खंबे से सटने के कारण उसे जोरदार करेंट लगा जिससे वह मूर्छित होकर गिर गया, इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, और घायल अवस्था में गोपालपुर पुलिस की मदद से करण को मायागंज अस्पताल में दाखिल कराया, जहां करण को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया, इधर करण की नाजुक हालत की ख़बर मिलने पर अस्पताल अधिक्षक असीम कुमार दास, मौके पर पहुंचे और करेंट का झटका ज़ोरदार होने के कारण उसकी हृदय गति में उतार चढाव होने की बात कही, फिल्हाल उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है, वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री के आगमन में इस तरह की लापरवाही ने विधि व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है।