निफ्ट की प्रवेश परीक्षा में भागलपुर के 7 परीक्षार्थियों ने मारी बाजी, छात्रों में दिखा उत्साह…

निफ्ट रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : कोरोना महामारी के बीच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नलॉजी की प्रवेश परीक्षा के दूसरे चरण में भागलपुर के परीक्षार्थियों ने फिर से बाजी मारी है, बता दें की नीफ्ट एंट्रेंस की परीक्षा तीन चरणों में ली जाती है, लेकिन कोरोना काल को देखते हुए परीक्षा दो चरणों में ही कराई गई, जिसमें कैटेगरी रैंक के तहत जेएस एजुकेशन के बच्चों ने एंट्रेंस टेस्ट में अपना परचम लहराया, सफल हुए विद्यार्थियों की सूचि में, अफफान नसीम, खुशी, अदीबा, जैसमिन, फारिया शमीम, अनन्या एवम, शिवानी चोखानी, ने टेस्ट में सफलता पाया है, जिनमे से सभी विद्यार्थी भागलपुर के ही रहने वाले है, वही अपनी इस सफ़लता को लेकर खुशी जाहिर करते छात्रों ने बताया की कोरोना काल के वक्त जहां एक ओर सारी चीज़े थम गई थी, ऐसे में ऑनलाइन क्लास से उन्हें काफी मदद मिली, साथ ही बच्चों ने पढ़ाई के साथ साथ, उनके अंदर रचनात्मक, एकाग्रता बनाए रखने का श्रेय उन्होंने, संस्था के संचालक राजीवकांत मिश्रा, साहित अपने सभी फैकल्टी को दिया, उन्होंने कहा की इन सभी के निरंतर प्रयास के कारण ही आज वह इस परिक्षा में कामयाब हो पाए हैं, साथ ही कहा की आज के इस दौर में कई ऐसे माता पिता है जो केवल अपनी मर्जी से बच्चों के भविष्य की कामना करते है,जबकि उनके माता पिता ने हर वक्त उन्हे अपने भविष्य के चयन करने की आजादी दी, मौके पर जेएस एजुकेशन के कई छात्र छात्रा मौजूद रहे।