
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्र अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर मौद्रीकरण और निजीकरण के विरोध में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। भागलपुर स्टेशन चौक पर जिला अध्यक्ष नीरज यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जाप के प्रदेश सचिव सैयद रागिब हसन ने कहा कि निजीकरण के कारण देश में महंगाई चरम पर है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है।
जिस कारण गरीब किसान आत्महत्या करने को विवश हैं। उन्होंने बताया कि निजीकरण के विरोध में जाप कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर आगे भी आंदोलन करेंगे। मौके पर आशीष कुमार, मोहम्मद नरुल्लाह और गौरव समेत जन अधिकार पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।