
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : मोदी सरकार द्वारा आयुध कारखानों का निजीकरण किए जाने के खिलाफ देशव्यापी आह्वान पर शनिवार को भागलपुर के सुरखीकल में ऐक्टू ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरखीकल स्थित यूनियन कार्यालय में जुटे दर्जनों ऐक्टू कार्यकर्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना महामारी का नाजायज फायदा उठाकर आयुध कारखानों सहित बैंक, बीमा, दूरसंचार समेत देश की महत्वपूर्ण संपत्तियों का निजीकरण कर रही है। साथ ही इसपर चिंता जतायी और प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने आयुध कारखानों के निगमीकरण के खिलाफ संघर्ष कर रहे, डिफेंस कर्मियों के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों और औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है। साथ ही कहा की अगर सरकार इस तरह की कर्मचारी और मजदूर विरोधी नीति में बदलाव नहीं लाएगी तो आगे आंदोलन तेज किया जाएगा। मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस के शर्मा, जिला संयुक्त सचिव अमर कुमार, सुभाष कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनोज कृष्ण सहाय समेत कई लोग शामिल रहे।