राजनीति
नासिर ने थामा जाप का दामन, कहा संगठन को करेंगे मजबूत…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने भागलपुर असानंदपुर निवासी सैयद नासिर हुसैन उर्फ सोना को जिला महासचिव मनोनित किया है। नासिर को महासचिव पद पर मनोनित करने के बाद जिलाध्यक्ष ने आशा व्यक्त किया है कि वे पार्टी के प्रति निष्ठावान होकर काम करेंगे। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सैयद नासिर हुसैन को जिला महासचिव बनाएं जाने पर रविवार को जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सैयद रागिब हसन ने उपहार देकर स्वागत किया और बधाई दी। इस दौरान सैयद रागिब ने कहा कि नासिर के आने से भागलपुर में संगठन और भी मज़बूत स्थिति में आ गया। इधर जाप का दामन थामने के बाद जिला महासचिव सैयद नासिर हुसैन ने बताया कि वे पार्टी के दिशा निर्देश का पालन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करेंगे।