
रिपोर्ट – अंजनी ओम/सुमित शर्मा
सिल्क टीवी, भागलपुर : नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नुरूद्दीनपुर घाट पर अचानक एक नाव हादसा हो गया। जिसके बाद एक ही परिवार के तीन बच्चे की मौत डूबने से हो गई। आपको बता दें कि गंगा के पार से डेंगी नाव पर सवार होकर पाँच बच्चे पशु के लिए चारा लेकर आ रहे थे, तभी अचानक तेज धार में आने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई, जिससे सभी बच्चे नदी में डूब गए। हालांकि ग्रामीणों की मदद से पांचो बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन रंजीत मंडल की पुत्री कोमल कुमारी, और सोनाली कुमारी के साथ उसकी भांजी उषा कुमारी की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है। इधर हादसे के बाद पुरे इलाके में कोहराम मच गया और सभी लोग इस घटना से सदमे में है।