
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ से कई जगहों पर हादसे भी हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन के सामने नाविक ओवरलोड नाव चलाकर खतरे को आमंत्रण दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर के सबौर का है, जहां गंगा की लहरों के बीच ओवरलोड नावों का परिचालन बिना रोक ठोक हो रहा है।

तेज धारा के बीच नाव पर क्षमता से अधिक सवारी के साथ सामान और पशु भी लादे जा रहे हैं। छोटी नाव पर सौ से अधिक लोगों के साथ सामान और गाड़ियां भी लादी जा रही है। और यह सारा खेल जिम्मेदारों के सामने हो रहा है। लेकिन प्रशासन कार्रवाई के बजाय चुप्पी साधे हुए है।

वहीं कुछ रुपए कमाने की लालच में नाविक जिले के घाटों पर गंगा की लहरों के बीच ओवरलोड नाव चलाकर बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। बावजूद मौत की निश्चितता और अनिश्चितता की स्थिति के बाद भी लोग नौका से यात्रा कर खतरा मोल ले रहे हैं।

जबकि नाव पर बैठा व्यक्ति जानता है कि नाव अगर जरा भी डगमगाया या तेज हवा, आंधी आई तो यह उनके लिए नौका की आखिरी सवारी होगी।