रिपोर्ट -अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर और बिहपुर प्रखंड में छिटपुट व्यवधान के बीच पंचायत चुनाव संपन्न हो गया। रविवार सुबह से ही पंचायत चुनाव को लेकर मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार जुटनी शुरू हो गई।

जैसे-जैसे दिन बढ़ने लगा मतदाताओं की कतार भी बढ़ने लगी। यह सिलसिला शाम तक बदस्तूर जारी रहा। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में करीब 60% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, हालांकि अंतिम मत प्रतिशत की पुष्टि होना अभी बांकी है। मतदान में पुरुष मतदाताओं के अलावा महिलाओं ने भी बढ़ चढकर हिस्सा लिया।

गांव की सरकार चुनने में युवाओं के साथ-साथ वृद्ध मतदाताओं ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड के सभी मतदान केंद्र पर शाम 5 बजे के बाद भी लंबी कतार देखी गई। प्रखंड में कई जगहों से बायोमेट्रिक मशीन में नेटवर्क नहीं आने की शिकायत भी मिलती रही।

जिस कारण अधिकांश मतदान केंद्रों पर बिना बायोमेट्रिक के ही मतदान कराया गया। मतदान के दौरान कहीं से हंगामा एवं अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जबकि प्रशासन की ओर से हर जगह सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी।

आपको बता दे की बिहपुर प्रखंड में 13 पंचायत के लिए 174 मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमे तिरानवे हज़ार 176 मतदाता 13 सौ 49 प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला करेंगे |

जबकि नारायणपुर प्रखंड के 11 पंचायतो के लिए 139 बूथ बनाया गया है जहा 76 हजार मतदाता 995 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे |