
रिपोर्ट- राकेश कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर : जगदीशपुर प्रखंड में चल रहे पंचायत चुनाव नामांकन के तीसरे दिन कुल 232 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान मुखिया पद के लिए कुल 33 प्रत्याशियों में अपना नामांकन दाखिल किया।

जिसमें जगदीशपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया ममता साहा, सैनो पंचायत से निवर्तमान मुखिया भैरव यादव, मो. अबरार आलम, बालमुकुंद कापरी, चांदपुर पंचायत से अमृता देवी, अर्चना कुमारी एवं महरूमा बानो, भवानीपुर देसूरी पंचायत से अनिरुद्ध प्रसाद महतो ने नामांकन पर्चा भरा।

जबकि पुरैनी उत्तरी पंचायत से शबनम परवीन, बीबी रानी और अबू सालेह, सोनूचक पुरैनी पंचायत से बीबी नुसरत, बेबी इशरत, रेनू देवी एवं अंजू देवी ने नामांकन किया। वहीं सरपंच पद के लिए प्रखंड मुख्यालय में 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

इधर पंचायत समिति सदस्य के लिए 22 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा, जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 139 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन पर्चा भरा। साथ ही पंच पद के लिए 24 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।