रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार): जगदीशपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन कुल 268 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मुखिया पद के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमें जगदीशपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रियंका कुमारी, बलुआचक पुरैनी से सियाराम यादव, मोहम्मद अफजल हुसैन एवं शशि कुमार यादव, भवानीपुर देसरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी परमेश्वर प्रसाद सिंह, रुचि देवी एवं राजकुमार रंजन, सैनो पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राजेश कुमार, चांदपुर पंचायत से मुस्तरी खातून है

वहीं पुरैनी उत्तरी पंचायत से फुल कुमारी देवी एवं निगार फातमा , पुरैनी दक्षिणी से इकबाल,पुरैनी टोला सोनू चक से लूसी कुमारी एवं उतमा देवी , इमामपुर से शबाना अंजुम, जमनी से नरेंद्र प्रसाद मंडल एवं बाल कृष्ण राजेश खीरीबांध से सुनील शाह , बासुदेव मंडल एवं दीपक कुमार साह शामिल है वही सरपंच पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा l पंचायत समिति सदस्य के लिए 23 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा l

वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 94 प्रत्याशियों ने नामांकन किया तथा पंच पद के लिए 117 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। आज तक कुल मिलाकर मुखिया के लिए 135 , पंचायत समिति के लिए 116 , सरपंच पद के लिए 87 , वार्ड सदस्य 865 , वही पंच पद के लिए 322 ने पर्चा भरा l कुल मिलाकर 1525 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा l