
रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी नाथनगर भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोरिया गांव में हुए छोटे से विवाद में नाबालिग लड़की की उसके ही चचेरे भाई ने बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद पीड़िता अपनी मां के साथ शिकायत करने मधुसूदनपुर थाना पहुंची थी। जहाँ लड़की की मां कौशल्या देवी ने बताया कि घर के बाहर ईट रखा हुआ जिसे चचेरे भाई निक्कू और टुनटुन बिना पूछे ही ले जा रहे थे। जिसपर उसकी नवबलीग़ बेटी ने उसे ऐसा करने से मन कर दिया। कौशल्या देवी ने कहा कि मना करने पर उनलोगों ने बात नहीं मानी और बेरहमी से पीट कर लड़की को बेहोश कर दिया। इधर मामले को लेकर मधुसूदनपुर ओपी इंचार्ज मिथलेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।