
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका : बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरो गांव में सोमवार की देर शाम एक नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए और देखते ही देखते इट पत्थर से रोड़ेबाजी शुरू हो गयी । घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । ग्रमीनों ने घटना की सूचना धोरैया पुलिस को दि जिसके बाद धोरैया थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद राय ने घटना की सूचना अपने वरिये पदाधिकारी को दिया।सूचना पाते हीं बांका वरिये पदाधिकारी सहित धोरैया बाराहाट ,धनकुंड ,पंजवारा, नवादा तथा रजौन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए बांका S.D.P.O दिनेश चंद्र, श्रीवास्तव,S.D.M मनोज कुमार चौधरी,रजौन सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ,धोरैया B.D.O अभिनव भारती, एवं धोरैया थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद राय ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की।और दोनों पक्षों के बीच बैठक करा कर मामले को शांत कराया।