
रिपोर्ट – सुमित शर्मा, नाथनगर
भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करनेवाली खबर आयी है। जहां एक सात साल की बच्ची के साथ 22 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही बच्ची और उसके परिवार वाले को बदनाम करने और थाना में केस करने की भी धमकी दी। वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जबकि लिखित शिकायत में पीड़ित नाबालिग बच्ची ने बताया कि वह पानी भरने के लिए गड़कछारी इलाके में गयी थी, जहां एक पावरलूम संचालक युवक ने उसे बिल्डिंग के अंदर बुला लिया, और तीसरी मंजिल पर ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती और गलत काम किया। इधर घटना के बाद बच्ची रोते रोते अपने घर पर पहुंची, और उसने अपने परिवार वालों को पूरी आपबीती सुनाई। वहीं घटना के बाद नाथनगर पुलिस ने जल्द आरोपित की गिरफ्तारी करने का दावा किया है। मामले को लेकर नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने बताया कि बच्ची के साथ हुई घटना में पुलिस जल्द ही आरोपित पॉवरलूम संचालक को गिरफ्तार कर लेगी। जबकि एफआईआर दर्ज कर बच्ची को महिला पुलिस की सुरक्षा में मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया।