
रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी जगदीशपुर, भागलपुर : नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अली अशरफ सिद्दीकी ने जगदीशपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया की यहाँ डॉक्टरों की कमी है, एवं कुछ कर्मचारी टाइम से नहीं आते हैं. जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है l साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी`ने कहा कि हमारे यहां आइसोलेशन सेंटर एवं ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है, जिसके बाद विधायक ने प्रसव कक्ष में जाकर कुछ महिलाओं से बातचीत किया एव वहां मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही विधायक ने लोकनाथ उच्च विद्यालय जाकर गरीबों के लिए रखी गयी खाद्य सामग्री का भी जांच की।विधायक ने सभी को जरुरतमंदो का ख्याल रखने एवं किसी प्रकार की परेशानी होने पर सुचना देने की बात कही।