रिपोर्ट- सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): आठवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन अलग अलग पदों के लिए कई प्रत्याशियों ने शनिवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें नाथनगर दक्षिणी क्षेत्र से डॉ अशोक कुमार आलोक ने काफी संख्या में अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों और बाजे गाजे के बीच भागलपुर एसडीओ ऑफिस जाकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

बता दें कि नाथनगर दक्षिणी क्षेत्र से आलोक निवर्तमान जिला परिषद है, और उन्होंने जनता के भरोसे और विश्वास पर एक बार फिर से सदर एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कराया। वहीं नामांकन के बाद डॉ अशोक आलोक ने कहा कि जनता की सेवा करना उनका धर्म है, और जब तक मेरा सांस चलेगी, तब तक जनता की सेवा करते रहेंगे। साथ ही कहा कि इस सेवा के लिए उन्हें क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत है। अशोक आलोक ने कहा कि हमेशा जनता की सेवा की है, और मुख्य रूप से बाढ़ और कोरोना जैसी विभीषिका में बढ़ चढ़ कर जनता की सेवा करने का मौका मिला।