
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर :भागलपुर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस घटना पर रोक लगाने के बजाए वारदात के बाद खानापूर्ति में लग जाती है। जबकि अक्सर अपराधी पुलिस को चकमा देने में सफ़ल हो जाते है। ताजा मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र के बदरे आलमपुर का है, जहां कुछ बदमाशों ने शुक्रवार की रात मध्य विद्यालय के बाहर एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी। मृतक की पहचान अशरफ टोला निवासी मो कामिल के रूप में हुई है, वहीं घटना को लेकर मृतक की बहन आबदा खातून ने बताया की कामिल दिल्ली में काम करता था, और वह लॉकडाउन के कारण बीते दिनों अपने घर वापस आया था। परिजनों की माने तो कामिल एक साफ छवि का व्यक्ति था, लेकिन शुक्रवार की रात उसका फोन पर किसी से विवाद हो गया, और फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने उसे बदरे आलमपुर बुलाया था। जिसके बाद कामिल आवेश में आकर मध्य विद्यालय के पास पहुंच गया, जहां पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही परिजनों ने कहा कि गोलियों की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग बाहर निकले तो, कामिल का खून से सना हुआ शव जमीन पर पड़ा था। वही परिजनों ने कामिल की हत्या का आरोप उसके तीन साथी, फतवा, नटवा और निसार बॉस पर लगाया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी पुरन कुमार झा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, और मामले को लेकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने मौके पर से मृतक मो कामिल के मोबाइल के साथ एक कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया, साथ ही परिजनों को अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामले की जांच में जुट गई।