
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर :नवगछिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में बीते दिनों संजय साह के घर में हुई चोरी मामले में स्थानीय लोगों ने एक कथित चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी नोनिया पट्टी का धर्मेंद्र महतो है. नवगछिया थाना में दिए गए आवेदन में संजय साह ने कहा कि उसके घर से कपड़े, कीमती सामान और हजारों रुपये के आभूषणों की चोरी चोरों ने कर ली थी. जब उन्होंने पास में ही लगे को देखा तो पता चला कि चोरी में नोनिया टोला निवासी धर्मेंद्र महतो और ढकना नाम का व्यक्ति शामिल है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने धर्मेंद्र महतो को उसके घर से पकड़ लिया. संजय का कहना है कि धर्मेंद्र ने चोरी करने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि चोरी का पूरा सामान उसके सहयोगी के पास है. इधर मामले में नवगछिया पुलिस छानबीन में जुट गयी है.