रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन /सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बांका के बेलहर बघौनियाँ पंचायत के भूतपूर्व मुखिया इंद्रदेव सिंह का निधन मंगलवार को उनके बघौनियाँ गांव स्थित आवास पर हो गया। वे 98 साल के थे, और अपने जीवन काल में लम्बे समय तक चुनावी राजनीति और समाज सेवा के कार्य से जुड़े रहे। बता दें कि 1967 से वर्ष 2000 तक इंद्रदेव सिंह पंचायत के मुखिया रहे, जबकि नए परिसीमन के बाद 2001 से 2006 तक वे श्रीनगर पंचायत के मुखिया पद पर आसीन रहे। वहीं उनके निधन की खबर सुनते ही श्रीनगर पंचायत के मुखिया सुबोध साह, बेलहर के प्रखंड प्रमुख सियाराम यादव, भूतपूर्व मुखिया वीरेंद्र दास समेत कई गणमान्य उनके आवास पर पहुंचे, और उनके अंतिम दर्शन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इधर इंद्रदेव सिंह के पौत्र अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सुल्तानगंज गंगा घाट पर किया जाएगा।