रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के कुछ युवा अब नशे के सौदागर बनते जा रहे हैं। इन युवाओं के द्वारा शराब के साथ गांजा और स्मैक की भी तस्करी की जा रही है। हालांकि पुलिस ने स्मैक और गांजा के कारोबार में संलिप्त कई शातिर युवाओं और बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

साथ ही भागलपुर पुलिस युवाओं को नशे के लत से बचाने के लिए ऑपरेशन नव चेतना भी चला रही है। पुलिस लगातार नशा कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स की खरीद बिक्री करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 42 ग्राम ब्राउन शुगर, 2 लाख 10 हजार नगद, 5 मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन एवं दो मोटरसाइकिल के साथ अन्य सामानों को बरामद किया है। सिटी एएसपी शुभम आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। सिटी एएसपी ने बताया कि तातारपुर चौक के समीप ब्राउन शुगर माफिया मोहम्मद बिट्टू किसी अज्ञात तस्कर से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर खरीदने वाला था।

जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें शामिल पुलिस अधिकारियों ने घेराबंदी कर मोहम्मद मिस्टर, बिट्टू कुमार, सौरभ राय, रणवीर कुमार और मोहम्मद इफ्तिखार को दबोच लिया।