
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : सूबे में शराबबंदी के बाद स्मैक का कारोबार काफी फल- फूल रहा है। नशे के चक्कर में खासकर युवा और छात्र बर्बाद हो रहे हैं। जानकारों की माने तो स्मैक के धंधे में पढ़े लिखे युवा भी इसकी गिरफ्त में आते जा रहे हैं। पिछ्ले दिनों भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दो युवाओं की हत्या का कारण भी नशा ही रहा है। हालांकि पुलिस ने नशा के धंधेबाजों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है।

जिसका असर दिखने लगा है। वहीं मगंलवार को पुलिस पब्लिक के बीच हुई संवाद गोष्ठी के बाद बुधवार की रात पुलिस को सफलता हाथ लगी। तातारपुर पुलिस ने छापेमारी कर पौने 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाए आरोपी का नाम मोहम्मद दिलशाद बताया जा रहा है, जो तातारपुर इलाका का ही रहने वाला है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिलशाद को उसके घर से ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार दिलशाद ने बताया कि वह एक पुड़िया ब्राउन शुगर 300 सौ रुपए में बेचता था। पुलिस ने दिलशाद के पास से एक छोटा तराजू भी बरामद किया है। जिससे वह ब्राउन शुगर तौल कर बेचता था। पुलिस 23 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाए आरोपी से पूछताछ के बाद सरगना के तलाश में जुट गई है। थानेदार संजय कुमार सुधांशु ने लोगों से आग्रह किया है कि इलाके के आपराधिक गतिविधियों की गुप्त सूचना दें। जिसपर पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा।