
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 40 के शहबाजनगर मोहल्ले में मंगलवार की शाम नशीले पदार्थ का कारोबार करने वालों के खिलाफ़ काफी संख्या में समाज के लोग एकजुट हुए और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया। मामले को लेकर बताया जा रहा की पास के ही मिया साहब मैदान में कुछ अपराधियों द्वारा गोली चलाने की सूचना पर इलाके में अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। हालांकि प्रशासन द्वारा पड़ताल करने पर गोली चलने से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद समाज के लोगों ने नशेडियों पर नकेल कसने के लिए पंचायत बिठाकर विचार विमर्श किया। बता दें कि बीते दिनों लूटपाट और नशे के कारोबारियों के खिलाफ शहबाजनगर मोहल्ले में बैठक के दौरान कुछ अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने एक युवक को नशीले पदार्थ के साथ पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया था, लेकिन इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस अबतक नहीं कर सकी है। वहीं मंगलवार को स्थानीय निवासी केसर बेग ने बताया कि शहर में नशे का कारोबार चरम पर है और इस धंधे में शामिल तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस और मोहल्लेवासियों द्वारा संयुक्त रूप से पहल की गई है। कैसर बेग ने कहा कि समाज के लोगों द्वारा एक कमिटी का गठन कर रात्रि के वक्त पहरा देने का निर्णय लिया गया है। जिससे आपराधिक प्रवृति के लोगों पर नजर रखी जा सके। साथ ही कहा कि बीते वर्ष से हुसैनाबाद निवासी छोटू, टीपू एवं उसके अन्य साथी धड़ल्ले से नशे का कारोबार किया करते थे, जिसके बाद प्रशासन की मदद से इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया और परिणास्वरूप सभी नशा कारोबारी मौके से फरार हो गए। इधर फिलहाल पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।