रिपोर्ट- रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में लाइंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम की ओर से रविवार को मधुमेह जांच एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत शिविर लगाया गया। शिविर में 162 लोगों की मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच की गई।

जबकि काफी संख्या में लोगों को शुगर और बीपी से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया। साथ ही मधुमेह से होने वाली बीमारियों को लेकर डॉक्टर प्रकाश नारायण ने बताया कि मधुमेह एवं नशा मानव जीवन को दीमक की तरह अंदर से खोखला कर रहा है।

वहीं सुमित जैन ने नियमित रूप से व्यायाम करने की सलाह दी। क्लब के अध्यक्ष लाली सरावगी और संयोजक अभिषेक डोकानिया ने शिविर का संचालन किया। इधर शिविर में आए मरीजों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। उप जिलापाल विनोद अग्रवाल एवं पंकज टंडन ने कहा 40 से अधिक उम्र के युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर नियमित स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए।