रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : नशा मुक्ति दिवस पर शुक्रवार को इंटर स्तरीय उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, असानंदपुर से जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने हाथों में तख्ती लेकर नशामुक्ति के नारे लगाए।

इसके पूर्व स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. जीनत परवीन ने विद्यायल परिसर में शिक्षक, कर्मियों और छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। जागरूकता रैली असानंदपुर, तातारपुर और स्टेशन चौक होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची।

इस दौरान स्कूली बच्चों ने नशापान से होने वाले हानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही नशा से बचने का संदेश भी दिया। मौके पर प्रिंसिपल डॉ. जीनत परवीन ने स्कूली बच्चों को नशामुक्ति अभियान का संदेशवाहक बताया।

उन्होंने सभी स्टूडेंट्स, टीचर और कर्मचारियों से अपने घर, परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को नशापान से होने वाले नुकसान की जानकारी देने के लिए प्रेरित किया।