
रिपोर्ट – सदरे आलम
सिल्क टीवी/सहरसा (बिहार) : सहरसा में दहेज के लोभी द्वारा फिर एक नवविवाहिता की जान ले ली गई। सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर , पश्चिम टोला , वार्ड नंबर 4 में नवविवाहिता पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। उनकी शादी बीते 24 जून को ही हुई थी। जिसमें उनके पिता ने 7 लाख रुपए नकद दहेज दिया था। साथ ही डेढ़ लाख रुपए की अपाचे बाइक के साथ एक लाख रुपए के जेवरात भी दिए गए थे। लेकिन दहेज लोभी ससुर दिनेश शर्मा और पति राजीव शर्मा को एक तीन भरी के सोने का लॉकेट और 50 हजार नकद की डिमांड की थी। जिसे देने में असमर्थता दिखाने पर ससुराल वालों द्वारा देर रात उनकी गला दबा कर हत्या कर दी गई। दुखद बात रही कि पूजा के पिता पहली बार शादी के बाद पूजा से मिलने उसके ससुराल पहुंचे थे जहाँ ससुराल वाले ने पूजा से उनकी मुलाकात नहीं होने दी। सुबह भी जब पूजा के पिता उनसे मिलने की गुहार लगाई। तो उनके दामाद ने तबीयत खराब होने दुहाई दे कर मिलने नहीं दिया। वहां से लौटने के बाद पूजा के पिता को फोन पर पूजा हत्या की बात छुपाने का बहुत प्रयास किया गया। लेकिन पूजा के पिता ने इसकी सूचना सदर थाना को दी। जिसके बाद मौके पर सदर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती पहुंचे। जिन्होंने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं पूजा के परिजनों से आवेदन लेकर हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी।