रिपोर्ट- राकेश कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर(बिहार): भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है| जहां पर नववर्ष के पार्टी मनाने निकले तीन दोस्तों की सड़क हादसे में जान चली गई है| घटना देर रात 2:00 बजे की बताई जा रही है| घटना की सूचना मिलने पर ओपी बाईपास के थाना अध्यक्ष विश्व बंधु घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई है| इधर परिजन को सूचना मिलने पर टीओपी बाईपास थाना पहुंचे|

जहां पर नववर्ष की खुशी मातम में बदल गया | मृतक युवक की पहचान सनोखर थाना क्षेत्र के सहदेव के (21) वर्षीय पुत्र मोनू महतो के रूप में की गई है| वहीं दूसरे दोस्त जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कुंडी जमगांव निवासी रसीद आलम के 20 वर्षीय पुत्र मशुद आलम के रूप मे हुई है|

तीसरा मृतक दोस्त की पहचान रसलपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद फिरोज के 22 वर्षीय पुत्र इमरोज के रूप में हुई है| हालांकि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिए हैं| और जांच-पड़ताल में जुट गई है !