रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : रोटरी विक्रमशिला पिंक एवं इनरव्हील विक्रमशिला प्रज्ञा की ओर से नवरात्रि कार्यक्रम “नवरंग” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ शंख- घंटाध्वनि के साथ माता रानी की आरती से किया गया। साथ ही हलवा भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। जिसके बाद गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, रोटरी विक्रमशिला के चार्टर अध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष अमित आनंद, बिजय आनंद, चार्टर अध्यक्ष चन्दना चौधरी, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, सचिव प्रीति पांडे एवं डॉ अंजू तुरियार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। चंदना चौधरी ने कहा कि 2017 से लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, सिर्फ कोरोना के कारण पिछले वर्ष आयोजन नहीं हो पाया था.

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम अपनी परंपराओं को तो जीवित रखते ही हैं, साथ ही समाज में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी एवं जिम्मेदारी दोनों का प्रदर्शन भी होता है. अतिथियों का स्वागत टीका, चुनरी, मातारानी की मूर्ति एवं तुलसी का पौधा भेंट स्वरुप देकर किया गया. कर्यक्रम में “ताल नृत्य संस्थान” के कलाकारों द्वारा बिहार का प्रसिद्ध लोकनृत्य “झिझिया”, बंगाल का प्रसिद्ध “दूधुची (माता की धुना आरती) नृत्य एवं गुजरात के”डांडिया” की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसने सबको मन मोह लिया.

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों तथा युवाओं के लिए दुर्गा पूजा से संबंधित प्रश्नोत्तरी,म्यूजिकल चेयर,सदस्यों के लिए बेस्ट आरती थाली आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सभी ने मिलकर डांडिया के गीतों पर जमकर डांडिया खेला और नवरात्रा का उत्सव मनाया. मौके पर संजीता साह,डॉ. गीता रानी ,बबीता साह, कमला साहू, अंजना प्रकाश, अनीता अन्वर, वंदना चतुर्वेदी, मनीषा केसन, रेखा डीडवालिया, डॉअभिषेक, नंदिनी, सज्जन रॉय, नीरज सिंह, देवजानी सरकार, सहित कई लोग उपस्थित थे