
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौर्या नगर कॉलोनी स्थित एक नवनिर्मित मकान के अंदर से दो शक्तिशाली बम बरामद हुआ है। बम के साथ पुलिस को धमकी भरा पत्र भी मौके से मिला है। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी। बताया जाता है कि हबीबपुर थाना क्षेत्र के मौर्या नगर कॉलेनि में जगदीशपुर के निवासी रंजीत सिंह मौर्या नगर कॉलोनी में घर का निर्माण करा रहा है, जहां रविवार को उसकी पत्नी आभा कुमारी ने नवनिर्मित मकान के अंदर बम और धमकी भरा पत्र देखा, तो उसके होश उड़ गए। इसकी जानकारी जब आभा ने स्थानीय लोगो को दी। वहीं इस खबर से इलाके में दहशत का माहौल बन गया और इसकी सूचना हबीबपुर थाना पुलिस को दी गई। और मौके पर पहुंची पुलिस ने बम और पत्र को बरामद कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी। हालांकि पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से फिलहाल बच रही है। बता दें कि इलाके में इस तरह की घटना बढ़ती जा रही है, लेकिन पुलिस खानापूर्ति में लगी है।