नवजात के लिए मां का दूध रामबाण : डॉ. शगुफ्ता

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर मीरगयासचक स्थित दस्तक नर्सिंग होम में रविवार को नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शगुफ्ता नाहिद ने गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह दस्तक नर्सिंग होम में शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। वहीं हेल्थ कैंप में महिलाओं को चिकित्सीय परामर्श के अलावा कई प्रकार के पैथोलॉजी जांच की सुविधा नि:शुल्क दी गई। इस दौरान चिकित्सक ने प्रेगनेंट महिला को खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार लेने के साथ आयरन और कैल्शियम की दवा समय पर खाने की सलाह दी। डॉ. शगुफ्ता ने गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों, परिवार नियोजन, सरकारी एम्बुलेंस सेवा और जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी। शिवर में डा. ने बताया कि नवजात को छह माह तक केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए। मां का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है और यह बच्चे को विभिन्न रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। हेल्थ कैंप में गर्भ में पल रहे बच्चे से लेकर उसके जन्म तक मां के शरीर में आने वाले परिवर्तनों की जानकारी दी गई। बताया गया कि किस प्रकार से स्तनपान मां और बच्चे के बीच में भावनात्मक रिश्ता पैदा करता है। वहीं डॉ. शगुफ्ता नाहिद ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से संबंधित कई जानकारियां दी। साथ ही कहा कि अगर शरीर में कुछ बदलाव दिखे तो उसे नजरअंदाज ना करें। क्योंकि गर्भावस्था के दौरान थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। वहीं दस्तक नर्सिंग होम और समस्या निवारण समिति के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। कोविड टीकाकरण को लेकर डॉ. एम. आर. कासिम ने कहा कि सरकार और प्रशासन एक ओर कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर ग्रामीण इलाक़ों में टीके को लेकर अभी भी कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने अफवाहों को नजरअंदाज कर वैक्सिन की दोनों डोज लोगों से लेने की अपील की है। मौके पर समस्या निवारण समिति के महासचिव रवि बुधिया समेत कई लोग मौजूद थे।